कालाधन रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत लग सकता है 85 प्रतिशत तक जुर्माना

X
prabhu@321@201627 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -बार बार चेतावनी देने के बाद भी अगर कालाधन रखने वालों द्वारा आय को घोषित नहीं किया जाता है तो पकडे जाने पर 85 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है | सरकार ने कड़े कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा है कि अभी लोगों को मौका दिया जा रहा है कि अपने काले धन का खुलासा करें और अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके ऊपर 75 प्रतिओशत जुर्माना लगाया जाएगा और अगर छापे के दौरान पाया जाता है तो जुर्माने की रकम 85 प्रतिशत तक हो जायेगी |
सरकार ने कहा कि अगर किसी भी शख्स के पास काला धन है और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में वह इस बात को स्वीकार कर लेता है तो उसकी कुल रकम पर 75% टैक्स लगेगा। लेकिन इसके बाद भी जांच जारी रहती है और सरकार को उस शख्स के पास से अन्य काला धन मिलता है तो टैक्स की रकम बढ़कर 85% हो जाएगी। इसी के साथ ऐसे शख्स को सजा के तौर पर जेल भी भेजा जाएगा।
सरकार ने कहा कि अगर किसी भी शख्स के पास काला धन है और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में वह इस बात को स्वीकार कर लेता है तो उसकी कुल रकम पर 75% टैक्स लगेगा। लेकिन इसके बाद भी जांच जारी रहती है और सरकार को उस शख्स के पास से अन्य काला धन मिलता है तो टैक्स की रकम बढ़कर 85% हो जाएगी। इसी के साथ ऐसे शख्स को सजा के तौर पर जेल भी भेजा जाएगा।
Next Story