कैशलेश बनाने के लिए बैंक अब अपनाएगा यह कदम

नई दिल्ली - कैशलेश इकानामी की तरफ भारत अब और मजबूत कदम बढाने जा रहा है | पीएम द्वारा जहाँ लोगों को कार्ड से पेमेंट करने की आदत डालने को कहा जा रहा है वहीँ बैंकों ने भी ज्यादा से ज्यादा मशीने लगाने का लक्ष्य लिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा जगहों पर मशीनों से पेमेंट लिया जाए और लोगों की कैश पर निर्भरता कम से कम हो जाए | माना जा रहा है की सरकार द्वारा कैशलेश इकोनामी बनाने के लिए भी एक मुहीम के तहत जनवरी से काम किया जाएगा जिसके लिए बैंकों ने भी कमर कस ली है |
नोटबंदी के बाद सरकार देशभर में डिजिटल मनी पर जोर दे रही है। सरकार डिजिटल बैंकिंग को मिशन के तौर पर आगे बढ़ाने में जुटी है। भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार देश को कैशलेस सोसाइटी में तब्दील करने की कवायद कर रही है। इसी कड़ी सरकार कैशलेस इकोनॉमी और ट्रांजेक्शन पर जोर दे रही है। कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार देश के तमाम बैंकों को अगले तीन महीने में 10 लाख स्वाइप मशीन इंस्टॉल करने के लिए कह रही है। अकेले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 6 लाख मशीन इंस्टॉल करने की उम्मीद की जा रही है।
सरकार की यह भी कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा जगहों पर pos मशीन लगे जिससे कैश के लिए बार बार लोगों को बैंक न जाना पड़े |

Share this story