खाद की तस्करी रोकने के लिए सरकार उठायेगी अब यह कदम

खाद की तस्करी रोकने के लिए सरकार उठायेगी अब यह कदम
नई दिल्ली -किसानों को खाद पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे खाते में भेजकर सरकार यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने जा रही है । संसद में सरकार ने कल जवाब देते हुए यह जानकारी दी की अब किसानो को खाद पर मिलने वाली सब्सडी सीधे खातों में जाये गी ।जिस कारण यूरिया की तश्करी का सब्सडी की चोरी पूरी तरह बंद हो जाये गी ।अभी सरकार उत्पादक व् आयात कंपनी को सतप्रतिशत सब्सडी दी जाती है सरकार अब यह सब्सडी सीधे किसानो को देना चाहती है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये योजना देश के 16 जिलों में चलाई जा रही है ।अगर ये योजना सफल रही तो पुरे देश में लागू कर सीधे किसानो के खातो में भेजी जायेगी।

Share this story