अक्सर पेट में हो तो गड़बड़ आपको हो सकता है कैंसर

अक्सर पेट में हो तो गड़बड़ आपको हो सकता है कैंसर
डेस्क-कोलोन या कोलोरेक्टल कैंसर को बड़ी आंत का कैंसर भी कहते हैं। ये कैंसर बड़ी आंत कोलोन या रेक्टम गैस्ट्रो इंटस्टाइनल का अंतिम भाग में होता है। दुनियाभर में कैंसर की तेजी से फैल रही यह तीसरी किस्म है। इस कैंसर की शिकायत होने पर पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, बवासीर और कब्ज की समस्या होती हैं। 1,पेट ठीक तरह से साफ ने हो पाए बार बार टायलेट जाने की जरूरत महूसस हो तो यह कोलोन कैंसर `का संकेत हो सकता है2,बाउल हेबिट्स में अचानक बदलाव हुआ होना कब्ज या लूस मोशन की प्राब्लम बने रहना कोलोन कैंसर का संकेत हो सकता है3,अक्सर कमजोरी फिल होना थोडा काम करने पर ही थक जाना कोलोन कैंसर की निशानी हो सकती है4,पेट के निचले हिस्से में अक्सर दर्द या ऐठन महसूस हो तो आपको कोलोन कैंसर हो सकता है5,डाइट या एक्सरसाइज में बदलाव किए बगैर अचानक वजन घटने लगे तो यह कोलोन कैंसर हो सकता है

Share this story