सरकार ने वेतन देने की तैयारी

सरकार ने वेतन देने की तैयारी
नई दिल्ली - नोट बंदी के बाद वेतन के लिए कैश निकालने की कैश की व्यवस्था कर दी गई है | लेकिन अब सैलरी डे आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है |केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा है की कोई कमी कैश की नहीं होने जायेगी | आर बीआई ने कहा है की वहां ज्यादा कैश भेजा जायेगा जहाँ वेतन खाते या पेंशन खाते ज्यादा हैं आरबीआई ने कहा की 500 के नोट ज्यादा छापे जायेंगे | आरबीआई ने कहा है कि 7 दिसंबर तक कैश भेज दिया जायेगा और कोई कैश की कमी नहीं आने पाएगी |

Share this story