मोदी सरकार देगी बेघरों को घर!

X
prabhu@321@201629 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -मोदी सरकार की आर्थिक स्थिति सुधारने का असर ऍम आदमी पर पड़ सकता है ।जो बेघर हैं अभी तक अपना मस्कान नहीं बना पाए हैं सरकार उनको घर देने जा रही है । ऐसी खबरें हैं कि सरकार हर बेघर को सस्ती ब्याज दरों पर 50 लाख रुपये तक का लोन देने वाली है। ऐसा होने से बेघरों को घर मिल जायेंगे और महगाई की वजह से अपना मकान न बना पाने का दंश भी दूर हो जायेगा । इस योजना को लेकर सरकार और रिजर्व बैंक विचार कर रही है उम्मीद है कि केंद्र सरकार 2017 के आम बजट से ठीक पहले इसका ऐलान भी कर सकती है। इस बार आम बजट को सरकार फरवरी के पहले हफ्ते में पेश करने की तैयारी कर रही है। नोटबंदी के बाद देश यह सोच रहा है कि उसके अच्छे दिन आएंगे इसलिए आज की तकलीफ भी सहने को तैयार हैं ।सरकार अगर यह कदम आगे बढ़ा पाती है तो वाकई में आम आदमी के अच्छे दिन आ जायेंगे ।
Next Story