सेना आपको सैलरी दिलाने में इस तरह से करेगी मदद

X
prabhu@321@201629 Nov 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -आज सैलरी डे है सरकार को भी यह अहसास है कि बैंक में आज रोज से कई दिनों से काफी ज्यादा भीड़ होगी ।सरकार ने सेना का सहारा लिया है कि लोगों तक सैलरी पहुच जाये ।कयिनकी अभी तक लोग अपनी जरूरतें पूरी कर रहे थे अब उन्हें और भी लोगों की जरूरतें पूरी करनी है ।नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार और आरबीआई ने इस तारीख के लिए कई इंतजाम किए हैं ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों तक उनकी तनख्वाह और पेंशन वक्त पर पहुंच सके। - जहां एक तरफ सैलरी बांटने वाले बैंकों में अतिरिक्त कर्मचारी काम कर रहे हैं वहीं सेना और वायुसेना को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।देश की चार नोट छापने वाली यूनिटों से देशभर के बैंकों में पैसा पहुंचाने का काम काम जारी है। देवास प्रिंटिंग प्रेस से भी छपे हुए नए नोटों को लेने के लिए वायुसेना का विमान पहुंचा वहीं सरकार ने नकदी की सप्लाय बढ़ाने के लिए करीब 200 सैनिकों को काम पर लगा दिया है। इन जवानों को सोमवार से ही काम पर लगा दिया गया है ।जवानों ने सोमवार से काम करना शुरू भी कर दिया है। अब सवाल यह उठता है की सरकार के दावों के बाद क्या लोगों की मुश्किलें कम हो पाएगी।
Next Story