आधे घंटे तक लगाता रहा सीएम ममता का प्लेन कम ईधन के बावजूद नहीं मिली उतारने की परमीशन

आधे घंटे तक लगाता रहा सीएम ममता का प्लेन कम ईधन के बावजूद नहीं मिली उतारने की परमीशन
नई दिल्ली-पीएम माफ़ी मांगे कह कर विपक्ष ने राज्यसभा में उस समय जम कर नारे लगाए जब पीएम सदन में मौजूद थे | टीएमसी ने कहा की एक साजिस के तहत उस प्लेन को उतारने की इजाजत नहीं दी गई जिसमे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मौजूद थी |
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के प्लेन में ईंधन कम होने का मामला आज संसद में उठा। सदन को स्थगित कर दिया गया | टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि ममता की जान को इससे खतरा हो सकता था, यह एक साजिश थी। इसके बाद इस मामले की जांच को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। साजिश के आरोपों से इनकार करते हुए उड्डयन मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सपा ने भी जांच की मांग
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट सदन में रखी जानी चाहिए। वहीं जेडीयू सांसद शरद यादव ने कहा कि सरकार इसकी जांच के तुरंत आदेश दें। उधर, मायावती ने कहा कि इस मामले को राजनीति से अलग हटकर देखना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
आधे घंटे तक चक्कर लगाता रहा प्लेन
गौरतलब है कि कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान आधे घंटे से अधिक समय तक शहर के आसमान में चक्कर लगाता रहा जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सवार थीं। इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को मारने का एक षड्यंत्र था। वह इंडिगो की फ्लाइट से पटना से कोलकाता आ रही थीं।
बताते चले की ममता बनर्जी ने सबसे मुखर होकर नोटबंदी का विरोध किया है | अब विपक्ष इस मामले पर भी पीएम को घेरने में लगी हुई है |

Share this story