गर्म पानी से नहाने से रहे सावधान पड़ सकता है दिल का दौरा !

गर्म पानी से नहाने से रहे सावधान पड़ सकता है दिल का दौरा !
डेस्क -सर्दियों के मौसम में लोग अक्सर गर्म पानी सर्दियां नहाने लगते हैं। गर्म पानी ठंड से कुछ देर तक राहत दिलाता है लेकिन कर्म पानी से नहाने से त्वचा सूखी पड़ जाती है और खुजली होने लगती है। कि गर्म पानी से नहाने के क्या-क्या नुकसान और फायदे होते हैं।
कि गर्म पानी से नहाने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना रहती है। खासकर नहाने के बाद व्यायाम करने से ये खतरा और बढ़ जाता है। दरअसल, एशियाई देशों में पश्चिमी देशों की तरह सेंट्रल हीटिंग की व्यवस्था नहीं होती है। इसलिए गर्म पानी से नहाना ही एकमात्र उपाय समझा जाता है। अगर आप ज्यादा देर तक नहाते हैं तो ये खतरनाक हो सकता है क्योंकि शरीर बाहर के तापमान और पानी के तापमान के बीच सही संतुलन नहीं बना पाता और रक्त चाप गिर जाता है।इससे नहाने से मुंहासे हो सकते हैं। साथ ही त्वचा संबंधी रोग भी होते हैं।

Share this story