हो जाओ कैशलेश जियो मनी के साथ जानिए कैसे

हो जाओ कैशलेश जियो मनी के साथ जानिए कैसे
मुंबई -मोदी सरकार के डिजिटल करेंच्य और प्लास्टिक मनी के जोर देने का असर जहाँ जनता का रुझान इस और ज्यादा हो रहा है वहीँ अब ए कमार्स वाली कम्पनियाँ भी अपने को बेहतर विकल्प के रूप में पेश कर रही हैं | अब ऐसे में मोबाइल युग में क्रान्ति लाने वाली रिलायंस जियो कैसे कैसे पीछे रहती | रिलांयस ग्रुप के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को साहसिक और ऐतिहासिक बताते हुए जियो मनी एप लॉन्च किया।उन्होंने कहा कि जियो मनी के साथ कैशलेस जीन का आनंद उठा सकते हैं।
नकदी की किल्लत के बाद लोग ई-पेमेंट एप्प के जरिए लोग अपने सभी नगदी के काम को पूरा कर रहे हैं। जिसके माध्‍यम से लोग डिजिटल पेमेंट के अलावा रेल रिजर्वेशन में भी इसका पूरा उपयोग कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौर में रिलायंस का जियो मनी एप लोगों की मदद करेगा। लोग इसकी मदद से दुकानदारों को इस एप के जरिए भुगतान कर सकेंगे।

Share this story