सरकार ने बढाया 500 के नोटों का कैश फ्लो

सरकार ने बढाया 500 के नोटों का कैश फ्लो
नई दिल्ली -बैंक में लाइन में लगने के बाद जब 2000 का नोट आता है उसके बाद एक और समस्या सामने आ जाती है कि उसे कैसे छोटे नोटों में बदलवाया जाए लेकिन अब लोगों की समस्या दूर होने जा रही है | 500 के नोट अब बहुत बड़ी मात्रा में एटीएम और बैंक में मिलने जा रहे हैं जिससे लोगों की बहुत बड़ी समस्या दूर होने जा रही है |
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की माने तो आने वाले कुछ दिनों में देशभर में जारी कैश के क्रंच को दूर कर लिया जाएगा। शक्तिकांत दास के मुताबिक अब बैंक और एटीएम में ज्यादा से ज्यादा 500 के नोटों की सप्लाई की जा रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों नगदी की जारी किल्लत को दूर कर लिया जाएगा।अभी जहाँ लोगों को 2000 के नोट मिल रहे हैं उसके साथ ही जब 500 के भी नोट मिलने लगेंगे तो कैश में जो बड़ा गैप नजर आ रहा है वह दूर हो जाएगा और माना जा सकता है अगर सरकार इस मामले में जल्दी ही सफलता पाती है तो बैंकों को भी भारी भार्काम भीड़ से निजात मिल सकेगी |

Share this story