पीएम मोदी की रैली के लिए मुस्लिम किसान ने काट दी फसल

पीएम मोदी की रैली के लिए मुस्लिम किसान ने काट दी फसल
बहराइच -प्रधानमंत्री की रैली ज्यादा जरुरी है इसलिए समय से पहले ही काट ली ।जमीन की कमी और उसमे फसल आड़े न आये इसलिए मुसलमानों ने जिनके खेत रैली स्थल पर थे उसे काट कर पीएम मोदी के रैली में मुस्लिमों ने सहयोग किया है । उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए एक मुस्लिम किसान ने अपनी 4 बीघा जमीन पर खड़ी फसल को काटने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री की रैली के लिए विश्वरिया गांव में 120 बीघा जमीन की जरूरत थी। जिसके बाद मुस्लिम किसान ने यह निर्णय लिया। किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री देश को दुरुस्त कर रहे तो वह उनका स्वागत अपनी फसल दान कर करेंगे। देश दुरुस्त होगा तो फसल अगले साल फिर पैदा कर लेंगे। - प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली 11 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके लिए जिले में तैयारियां चल रही हैं। - नानपारा-बहराइच मार्ग पर विश्वरिया गांव के मैदान को प्रधानमंत्री की रैली के लिए प्रस्तावित किया गया है। - इस रैली स्थल को शासन ने भी हरी झंडी दे दी है। जिलाधिकारी, एसपी, डीआईजी भी प्रस्तावित रैली स्थल का मुआयना कर चुके हैं। - लगभग चार किसानों की जमीन रैली स्थल में शामिल की जा रही है। इनमें एक नाम सऊद है जिसने अपनी फसल काट ली है ।सहजादे की 4 बीघा अरहर की फसल लगी हुई है। सऊद इस फसल को स्वयं कटवा रहे हैं। पीएम की रैली को सफल करने के लिए भाजपा पूरी तरह से लगी है वहीँ प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है ।

Share this story