भारी पड़ी सोने की सिल्ली की रिश्वत ,दो बैंक मैनेजर गिरफ्तार

भारी पड़ी सोने की सिल्ली की रिश्वत ,दो बैंक मैनेजर गिरफ्तार
लखनऊ- एक तरफ जहाँ बैंक के लाखों कर्मचारी दिन रात मेहनत कर के लोगों को पैसे देने की पुरजोर कोशिस कर रहे थे और कुछ ने इतनी मेहनत की , कि उनकी तबियत ही खराब हो गई लेकिन अपने बैंक ग्राहकों का भरोसा नहीं टूटने दिया लेकिन इसी बीच में कुछ ऐसे भी बैंक के कर्मचारी रहे जिन्होंने विभाग को कलंकित कर दिया और उन लोगों को भी शर्मसार कर दिया | खबर है कि ब्लैक मनी को व्हॉइट में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रिश्वत लेकर 40 करोड़ की ब्लैक मनी को नये नोटों में बदलवाने का आरोप है।
सोने की सिल्ली मांगी गई थी रिश्वत में
जांच अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने बतौर रिश्वत सोने की सिल्ली मांगी थी। ईडी ने छापेमारी के बाद एक सोने की सिल्ली बरामद कर ली है। 40 करोड़ की रकम आरटीजीएस के जरिए कथित ज्वैलर्स के अकाउंट्स में डाली गई थी। दरअसल नोटबंदी के ऐलान के बाद 40 करोड़ की इस काली कमाई से सोना खरीदा गया था। जांच अधिकारियों की माने तो ज्वैलर्स ने ऊंचे दामों पर सोना बेचा था। अपने बहीखाते में हेरफेर कर ज्वैलर्स ने काली कमाई को सफेद करने के लिए एक्सिस बैंक के मैनेजर से संपर्क किया था। जिसके बाद बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कालेधन को सफेद में बदलने के लिए पूरा प्लान बनाया गया था।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी ताकि इस गैंग में शामिल दूसरे लोगों के बारे में खुलासा हो सके। वहीं ईडी के अधिकारी इस मामले में जल्द कई और लोगों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।

Share this story