एक प्याज आपको बना सकता है खूबसूरत

एक प्याज आपको बना सकता है खूबसूरत
डेस्क-प्याज औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ये सेहत के साथ साथ सौंदर्य के लिए भी लाभकारी होती है. आपने अब तक प्याज के रस से बालों को होने वाले फायदों के बारे में पढ़ा है. आज हम आपके लिए प्याज के रस से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में बता रहे है.
1-आप चाहे तो दही में प्याज का रस मिला ले या केवल प्याज का रस निकाल लें. इसमें रूई की बनी गेंद को भिगाकर गहरे रंग के दाग पर लगायें और 5 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धोयें. ऊपर सभी काले, गहरे दागों को हटाने के घरेलू उपचार हैं.
2-प्याज में सल्फर और विटामिन होते हैं और लहसुन एलिकेन में एंटी फंगल और एंटी एजिंग गुण होते हैं. प्याज और लहसुन का रस बराबर मात्रा में लेकर उसमें सिरका मिलाएं.
इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो दें. प्याज के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.
3-ऑलिव आयल में प्याज का रस 2 चम्मच मिला ले. अब इसे अपने चेहरे पर लगाये और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे. उसके बाद पानी से अच्छे से साफ कर ले आपको लाभ मिलेगा.यह सूजन व लालिमा को कम करती है और निशान में कोलेजन का निर्माण होने से रोकती है इससे निशान कम दिखाई देते है. यह सामान्यतः एक जेल स्वरूप में पाया जाता है जो आप निशान पर घिस सकते हैं. यह प्रक्रिया लंबी है और आपको अच्छे परिणाम दिखने में कुछ लम्बा समय लग सकता है.

Share this story