हाईस्कूल के बच्चे ने बनाया सैंडल माउस

हाईस्कूल के बच्चे ने बनाया सैंडल माउस
डेस्क-रूस में हाईस्कूल में पड़ने वाले एक छात्र सेगेई हेल्याविन ने दिव्यांगो के लिय एक ऐसा LED माउस सैंडल बनाया है जिसे पहनकर वैसे लोग भी आसानी से कंप्यूटर चला सकेगे जो किसी कारणवश आपना हाथ गँवा चुके है मामूली अभ्यास से इस सैंडल माउस को आसनी से पैरो से नियंत्रित किया जा सकता हैसेगेई हेल्याविनका एक दोस्त पेशीय विकार से पीड़ित है इसके कारण वह साधारण माउस पकड़ पाने में नही सकता था इसके बाद सेगेई ने उसकी मदद करने की ठनी उन्होंने ऐसा माउस बनाया जिसे हाथ से नही पैरो से भी चलाया जा सकता हैमाउस का हाईस्कूल में पड़ने वाले एक छात्र सेगेई हेल्याविनने LED माउस सैंडल बनाया स्क्राल और दोनों क्लिक बटन रात को भी देखने में परेशानी न हो इसके लिए सेगेई ने इस सैंडल माउस के दोनों तरफ LED लाइटो की पट्टी लगाई है सैंडल माउस को विकसित करने में सेगेई के सामने सबसे बड़ी चुनौती पैरो से निकलने वाला पसीना था वे सैडल का सोल बनाने के लिए पदार्थ खोज रहे थे जिसके सम्पर्क में आने पर पैरो से पसीना नही आए

Share this story