अब क्या होगा जयललिता के छह करोड़ गहनों का

अब क्या होगा जयललिता के छह करोड़ गहनों का
नई दिल्ली -तमिलनाडु की सत्ता की विरासत तो फिलहाल किसे मिलेगी यह तय नहीं है सीएम तय कर दिया गया है ।लेकिन अब बारी उनके संपत्ति की है कि उसका वारिस कौन होगा लेकिन इसी बीच खबर है कि जयललिता के छह करोड़ के गहने जो इनकम टैक्स ने जब्त किए थे वह फिलहाल सरकार के खाते में ही रहेंगे । तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता के निधन के बाद उनके 6 करोड़ रुपये के गहने फिलहाल पोएएस गार्डन या उनके रिश्तेदारों को नहीं मिलेंगे। यह सभी राज्य सरकार के खजाने में जमा हैं और अभी वहीं रहेंगे। 1996 में इनकम टैक्स विभाग ने अपनी रेड में उनके घर से 6 करोड़ रूपये मूल्य के 28 किलो सोने और हीरे जड़ित आभूषण के अलावा 10 हज़ार साड़ी, 750 जूतों की जोड़ी, 800 किलो चांदी, 44 एयर कंडीशनर और हीरे जड़ित 91 बेशकीमती घड़ियां जब्त किए थे। तब जनता पार्टी के नेता अब अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमनियम स्वामी ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था और साल 2002 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अभी कर्नाटक की स्पेशल कोर्ट में यह मामला चल रहा है। कोर्ट ने इन सभी चीजों को सीज़ कर रखा है। अदालत ही तय करेगी की अब इन गहनों और कीमती चीजों का क्या किया जाएगा। सोर्स वेब

Share this story