देश के कई हिस्सों में छापेमारी जब्त हुए करोड़ों के नए नोट

देश के कई हिस्सों में छापेमारी जब्त हुए करोड़ों के नए नोट
डेस्क-नोटबंदी के बाद एक तरफ जहां आम आदमी कैश की किल्लत झेल रहा है, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से करोड़ों की नकदी बरामद की जा रही है। चौंका देने वाली बात है कि इसमें अधिकर नए नोटों की गड्डियां शामिल हैं। बताते चलें कि आयकर विभाग 8 नवंबर को लागू हुई नोटबंदी के बाद से ही लगातार छापेमारी कर रहा है और अब तक करोड़ों रुपया जब्त कर चुका है।देखा जाए तो 9 दिसंबर को ही देश के तीन बड़े राज्यों में नए नोटों की गड्डियां जब्त की गई। इन राज्यों में गुजरात, मुंबई और हरियाणा के नाम शामिल हैं। मुंबई के दादर में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की और करीब 85 लाख रुपये जब्त किए। इस आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और इसमें सारी राशि दो हजार के नोटों की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच की जा रही है कि इस गैर-कानूनी धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं।

Share this story