वकील साहब के घर से हुई करोड़ों के नए नोटों की बरामदगी

वकील साहब के घर से हुई करोड़ों के नए नोटों की बरामदगी
नई दिल्ली -सूटकेस और आलमारी में छिपाये गए पैसे दिल्ली पुलिस की नजर में आगये और छापेमारी के दौरान जब्त हुए पैसे को इनकम टैक्स को सौंप दिया गया ।बताया जा रहा है कि दिल्ली में पुलिस ने 1000 रुपये के करीब 7 करोड़, 100 रुपये के करीब 3 करोड़ और 50 व 500 की रकम बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुल 13.50 करोड़ रुपये की बरामदी गई है, जिसमें से 2.61 करोड़ रुपये नए 2000 रुपये के नोट हैं। यह सभी रकम इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है। यह पैसा वकील का बताया जा रहा है जिसका नाम टंडन है। बताया गया कि शनिवार (10 दिसंबर) को रात 10.30 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने छापा मारा था। वहां उन्हें 13.56 करोड़ रुपए मिले। सारे पैसे अलमारी और सूटकेस में छिपाकर रखे गए थे। नोट बंदी के बाद बड़े पैमाने पर नए नोटों का मिलना भी उस व्यवस्था पर सवाल उठाता है जिनके जिम्मे नोटों को बांटने की जिम्मेदारी थी ।

Share this story