29000 लोगों को मिलने वाले धन पर किसने डाला डांका देखिये

X
prabhu@321@201610 Dec 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली -इतने नोट जो लाइन में खड़े 29000 लोगों को मिल सकते थे। एक शहर के 150 एटीएम फुल हो जाते, लेकिन देश जब बहुत बड़े बदलाव की तरफ जा रहा है आतंकवाद से निबटने के लिए कारगर योजना बनाई जा रही है वहीँ देश के भीतर ही कुछ चंद लोगों द्वारा मुहिम को फेल करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है । कालेधन की ये खेप एक हवाला कारोबारी के यहां से बरामद हुई हैं, जिसे बाथरूम के सीक्रेट चेंबर में छुपा कर रखा गया था। आम आदमी को घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी एटीएम और बैंक से दो हजार रूपए नहीं मिल रहे है, लेकिन कुछ लोगों पर नए नोट बरस रहे हैं। बीते 48 घंटे में करीब नए पुराने मिलाकर 300 करोड़ के करीब नोट ज़ब्त किए गए हैं। पीएम मोदी द्वारा लिए गए समय की मियाद भी पूरी होने को है और अब जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं कि नोटबंदी पर भी कालाबाजारी कर ली गई इसपर लगाम भी लग्न शुरू हो गया ।
Next Story