क्या आप जानते है कौन है अतीक !

क्या आप जानते है कौन है अतीक !
कानपुर-उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कुछ प्रत्याशियों का टिकट काटते हुए नये प्रत्याशियों घोषणा की है।बदले टिकटों में सबसे बड़ा उलटफेर कानपुर की कैंट विधानसभा सीट पर किया है।यहां से उम्मीदवार परवेज अंसारी का टिकट काटते हुए बाहुबली अतीक अहमद को नया प्रत्याशी घोषित किया है। कौन है अतीक अहमद - उत्तर प्रदेश से 1989 में पहली बार इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से विधायक बने और फिर अतीक अहमद ने 1991 और 1993 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और विधायक भी बने बाद में 1996 में इसी सीट पर अतीक को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया और वह फिर से विधायक चुने गए. 1999 में अतीक अहमद ने अपना दल का दामन थाम लिया.वह प्रतापगढ़ से चुनाव लड़े पर हार गए और 2002 में इसी पार्टी से वह फिर विधायक बन गए. 2003 में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनी तो अतीक ने फिर से मुलायम सिंह का हाथ पकड़ लिया.2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अतीक को फूलपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया और वह सांसद बन गए. उत्तर प्रदेश में 2007 में मायावती के हाथ सत्ता आ गई और अतीक अहमद के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हो रहे थे जिसके चलते अतीक अहमद भूमिगत होना पड़ा था। 2004 के आम चुनाव में फूलपुर से सपा के टिकट पर अतीक अहमद सांसद बन गए थे.इसके बाद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी.इस सीट पर उपचुनाव हुआ.सपा ने अतीक के छोटे भाई अशरफ को टिकट दिया था.मगर बसपा ने उसके सामने राजू पाल को खड़ा किया.और राजू ने अशरफ को हरा दिया.उपचुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद 25 जनवरी, 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड में सीधे तौर पर सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को आरोपी बनाया गया था. अंदरखाने हो रहा है विरोध- उत्तर प्रदेश के कानपुर की अचानक कैंट सीट पर अतीक अहमद को टिकट थमाए जाने से स्थानीय स्तर पर ओहापोह की स्थिति पैदा हो गई है।सूत्रो की माने तो संगठन के कुछ लोगो व पूर्व प्रत्याशी के समर्थक इसको लेकर लामबंद होकर उनके विरोध करने की संभावना जताई जा रही है।जिसका नुकसान समाजवादी पार्टी को कैंट सीट पर उठाना पड़ सकता है। क्या बोले नेता जी - कानपुर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष फजल महमूद कहते हैं कि नेतृत्व ने जो फैसला किया है वह हम सभी को मंजूर है।अतीक अहमद का स्वागत करते हैं और कैंट सीट पर समाजवादी पार्टी की ही जीत होगी।

Share this story