PM मोदी की रह पर चले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकालेस मादुरो

PM मोदी की रह पर चले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकालेस मादुरो
डेस्क-भारत में PM मोदी ने 1000 और 500 के नोटबंदी के बाद अब इस राह पर वेनेजुएला भी चल पड़ा है। यहां के राष्‍ट्रपति निकालेस मादुरो ने 100 बोलिवर के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी बैंकों के बाहर भारी भीड़ जमा होने लगी है और लोग नोट जमा करवाने के लिए परेशान होने लगे।
आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रहे वेनेजुएला में सरकार ने बड़े मूल्‍य के नोट बंद करते हुए उतने ही मुल्‍य के सिक्‍के बाजार में लाने का फैसला किया है। देश के राष्‍ट्रपति ने रविवार को इस नोटबंदी की घोषणा करते हुए 72 घंटे के अंदर नए सिक्‍के जारी करने का आदेश दिया है।
इसके बाद अब अगले दस दिनों में यहां के लोग 100 बोलिवर को नोट जमा कर नए सिक्‍के ले सकेंगे। हालांकि भारत की ही तरह वेनेजुएला में भी सरकार के इस फैसले का भारी विरोध हुआ है।
रविवार को राष्‍ट्रपति मादुरो ने टीवी शो में कहा कि मैंने अगले 72 घंटे में 100 बोलिवर के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है। यह कदम इसलिए भी जरूरी है क्‍योंकि जांच में पाया गया है कि वेनेजुएला में अंतरराष्‍ट्रीय माफियाओं ने 100 बोलिवर के अरबों नोट छिपा रखे हैं।

Share this story