LOC पर 250 जमा हुए आंतकी विडियो भेजकर भारत को भड़का रहे है

X
prabhu@321@201612 Dec 2016 6:30 PM GMT
डेस्क-पाकिस्तान कश्मीर में लांचिग पैड पर एक बार फिर करीब 250 जमा हुए गई ख़ुफ़िया का एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इन आतकियो का मंसूबा घाटी में हमला को तेज करना है नियंत्रण रेखा के आसपास 40 लांचिग पैड मौजूद हैसूत्रों से पता चला है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतकियो को लांचिग पैड से हटाकर कैपो में भेजा गया था अब इन्हें वापस लाया जा रह हैविडियो दिखाकर भड़काया जा रहाआंतकियो को कश्मीर में सेना के साथ तजा संघर्ष के विडियो दिखा कर भड़काया जा रह है वुरहान वाणी आंतकी कैपो में बतौर हीरो पेश किया जा रह है इन आंतकियो को आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिग पांच से दस दिनों तक पानी व् द्र्यफुत पर रहने की आदत जंगल पहाड़ रेगिस्तान नदी नाले पार करने सहित कई अन्य प्रकार ट्रेनिग दी जा रही है आंतकियो को|
Next Story