आरबीआई ने दिया फिर दिलासा जल्द ही लोगों को मिलेगी कैश की कमी से राहत

X
prabhu@321@201612 Dec 2016 6:30 PM GMT
नई दिल्ली - आरबीआई ने कहा है कि जो लोग नोटबंदी के बाद से कालाधन को सफ़ेद करने में जुटे थे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और बैंकों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है | नोट बंदी के बाद जिस तरह से अभी तक लोगों की तकलीफें कम नहीं हुई है उसको देखते हुए आरबीआई ने कहा है कि 500 के नोटों का फ्लो बढाया जा रहा है जिससे लोगों को तकलीफ न हो |बैंकों को दिए गए निर्देश में आरबीआई ने कहा है कि वे सतर्क रहें | आरबीआई ने यह भी कहा है कि जहाँ से शिकायतें मिलती है वहां जांच कराई जा रही है |
Next Story