पैसे पाने के लिए यहाँ चढाने पड़ते हैं चढ़ावे

पैसे पाने के लिए यहाँ चढाने पड़ते हैं चढ़ावे
रायबरेली -नोट बंदी को एक माह के ऊपर हो गए है उसके बाद भी खाताधारकों की दिक्कते कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगो को अपना पैसा लेने के लिए अब बैंक कर्मचारियों को चढ़ौका भी चढ़ाना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज खाता धारकों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बैंक के बाहर जम कर प्रदर्शन किया। मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गाव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक का है यहाँ पर खाताधारकों से अवैध वसूली की जाती है उनको अपना पैसा लेने के लिए भी बैंक के कर्मचारियों को चढ़ौका चढ़ाना पड़ता है। यह हम नहीं यहाँ के खाताधारक खुद कह रहे है। इसको लेकर आज दर्जनों की संख्या में खाताधारकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की। खाता धारकों की माने तो यहाँ पर एक हजार रूपए निकलने की एवज में 100 रुपये बैंक कर्मचारियों द्वारा लिए जाते है न देने पर पैसे नहीं दिए जाते जिसका हम सब विरोध करते है। यही नहीं कुछ लोग ऐसे है जिनको पैसे तो नहीं दिये गए बल्कि खाते में जरूर चढ़ा दिया गया । बैंक मैनेजर व् कैशियर की माने तो जो भी आरोप खाताधारक लगा रहे है वो सब निराधार है। अब देखने वाली बात यह होगी की ऐसे भ्रस्ट अधिकारियो पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं। या फिर ऐसे अधिकारी सकरकार की योजनाओं को तो पलीता लगाएंगे ही साथ ही सरकार की छवि को भी बट्टा लगाने से बाज नहीं आएंग

Share this story