RBI ने कहा बैंकों में लगे CCTV कैमरे के रिकार्डिंग को विडियो रखे सुरक्षित

X
prabhu@321@201612 Dec 2016 6:30 PM GMT
डेस्क- सरकार के नोटबंदी के फरमान के बाद ऐसे कई मामले सामने आए जिसमे बैंक पीछे के दरवाज़े से नोटों की अदला-बदली कर रहे थे। इन तरीकों पर सरकार की काफी आलोचना भी हो रही थी। जिसके बाद आज RBI ने भी इस मामले पर सख्त रुख लेते हुए बड़ा निर्देश दिया। RBI ने बैंकों को निर्देश दिया कि वो अपने कैश चेस्ट से निकलने वाले कैश की मूवमेंट को ट्रेस करें। इसके अलावा RBI ने कई निर्देश दिए।
बैंकों को नसीहत दी गई कि करंसी चेस्ट और लिंक ब्रांच के स्तर महात्मा गांधी सीरीज के नए नोटों को जारी किए जाने के बाद उनका ब्योरा अपने पास रखें। बैकों को ये भी कहा गया है कि वो अपने ब्रांचों में लगे CCTV पर नजर बनाए रहें ताकि जाली नोट का कारोबार करने वाले लोगों की पहचान की जा सके।
इसके अलावा सबसे बड़ा ये निर्देश दिया गया कि वे अपने 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक की शाखाओं और चेस्ट की CCTTV रिकॉर्डिंग्स को अगले आदेश तक सुरक्षित रखें। RBI का कहना है कि CCTV फुटेज के द्वारा नए नोटो की हेरा फेरी करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा। और संबंधित एजेंसिया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी।
बैंकों को नसीहत दी गई कि करंसी चेस्ट और लिंक ब्रांच के स्तर महात्मा गांधी सीरीज के नए नोटों को जारी किए जाने के बाद उनका ब्योरा अपने पास रखें। बैकों को ये भी कहा गया है कि वो अपने ब्रांचों में लगे CCTV पर नजर बनाए रहें ताकि जाली नोट का कारोबार करने वाले लोगों की पहचान की जा सके।
इसके अलावा सबसे बड़ा ये निर्देश दिया गया कि वे अपने 8 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक की शाखाओं और चेस्ट की CCTTV रिकॉर्डिंग्स को अगले आदेश तक सुरक्षित रखें। RBI का कहना है कि CCTV फुटेज के द्वारा नए नोटो की हेरा फेरी करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाएगा। और संबंधित एजेंसिया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी।
Next Story