जानिए क्या करना होगा अब आपके पास बचे 500 के पुराने नोटों का

जानिए क्या करना होगा अब आपके पास बचे 500 के पुराने नोटों का
नई दिल्ली- 500 के नोटों को कुछ जगहों पर चलाने की मियाद अब ख़त्म हो रही है अब ऐसे में लोगों के जेहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब वह इन 500 के नोटों का क्या करें और यह भी कशमकश कहीं 500 के नोटों को पूरी तरह से बंद न कर दिया जाए क्योंकि नए 500 के नोटों का फ्लो सरकार बढाने जा रही है | इन कयासों पर विराम लगाते हुए सरकार ने साफ़ कर दिया है कि 500 के नोटों को बैंक में 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा उसकी तारीख न ही घटाई जा रही है और न ही बधाई जा रही है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन के ऐलान के बाद सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए कई बार इन नोटों के इस्तेमाल को लेकर रियायत की घोषणा भी की। पिछले दिनों 500 रुपये के पुराने नोटों के कुछ जगहों पर इस्तेमाल की अनुमति थी जो कल रात यानी गुरुवार (15 दिसंबर) रात 12 बजे पूरी तरह से समाप्त हो रही है।
सरकार ने इसके पहले 1000 के नोटों को बंद कर के केवल बैंकों में जमा करने के निर्देश दिए थे | वित्त मंत्रालय की ओर से इस बाबत स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि शुक्रवार से इन नोटों को केवल बैंकों में लिया जाएगा।-इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब इन पुराने 500 के नोटों को आप केवल बैंकों में जमा करवा पाएंगे। 15 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से कहीं भी किसी भी तरह से इन नोटों का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यदि आपके पास 500 रुपए के ये पुराने नोट पड़े हुए हैं तो इन्हें आप 30 दिसंबर तक बैंकों में जाकर जमा करवा सकते हैं।
बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर ही रहेगी, इस समय सीमा को फिलहाल न तो बढ़ाया गया है और न ही घटाया गया है।

Share this story