नोट बंदी ने ली जान ।

नोट बंदी ने ली जान ।
रायबरेली - जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार के द्वारा लगातार बैंको में पर्याप्त पैसा होने की बात कही जा रही है वहीँ बैंके दम तोड़ती नजर आ रही हैं । 8 नवंबर के प्रधानमंत्री के नोट बंदी के फैसले के बाद से लोगो की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं और पैसों की कमी के चलते इलाज के आभाव में मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है । रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक और व्यक्ति की इलाज के आभाव में मौत हो गई | ताज़ा मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कंद्रावां गांव का है जहाँ नन्दलाल नाम के एक व्यक्ति की मौत सिर्फ बैंक से पैसे न निकल पाने के कारण इलाज के आभाव में मौत हो गई ।ब्रेकिंग रायबरेली । इलाज के अभाव में नन्दलाल नाम के सख्स की हुयी मौत । मृतक के परिजनों की माने तो नन्दलाल को गंभीर बीमारी थी जिसको डॉ ने लखनऊ में इलाज कराने की सलाह दी परिजनों ने लोगो से मदद मांगी और मदद मिली भी लेकिन वो नाकाफी थी । बैंक से पैसा तो नही मिला लेकिन नन्दलाल को मौत मिल गई।
जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार के द्वारा लगातार बैंको में पर्याप्त पैसा होने की बात कही जा रही है वहीँ बैंके दम तोड़ती नजर आ रही हैं । 8 नवंबर के प्रधानमंत्री के नोट बंदी के फैसले के बाद से लोगो की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं और पैसों की कमी के चलते इलाज के आभाव में मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है । रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक और व्यक्ति की इलाज के आभाव में मौत हो गई ताज़ा मामला रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कंद्रावां गांव का है जहाँ नन्दलाल नाम के एक व्यक्ति की मौत सिर्फ बैंक से पैसे न निकल पाने के कारण इलाज के आभाव में मौत हो गई ।ब्रेकिंग रायबरेली । इलाज के अभाव में नन्दलाल नाम के सख्स की हुयी मौत । मृतक के परिजनों की माने तो नन्दलाल को गंभीर बीमारी थी जिसको डॉ ने लखनऊ में इलाज कराने की सलाह दी परिजनों ने लोगो से मदद मांगी और मदद मिली भी लेकिन वो नाकाफी थी । बैंक से पैसा तो नही मिला लेकिन नन्दलाल को मौत मिल गई।



Share this story