एसिड अटैक पीडित लड़की से युवक ने की शादी वजह जान कर रह जायेगे हैरान

एसिड अटैक पीडित लड़की से युवक ने की शादी वजह जान कर रह जायेगे हैरान
कानपुर-यहां तो लड़की थोड़ी सी सांवली हुई नहीं कि माता-पिता को चिंता सताने लगती है कि बेटी से शादी कौन करेगा पर एक ऐसे युवा से जिसने एसिड अटैक पीड़िता से शादी की। इनका नाम शमशाद हैं जब इनसे इस शादी के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया, तो शमशाद ने कहा कि आप मेरी पत्नी का चेहरा देख रहे हैं पर मैं उसका दिल देख रहा हूं। चेहरा नहीं, दिल देखो। शहर के ढकनापुरवा इलाके में एसिड अटैक पीड़िता के लिए गुरुवार का दिन एक नई सुबह और नई उम्मीद के साथ नया जीवन लेकर आया, जब उसका निकाह मोहम्मद शमशाद से हुआ। नवविवाहित जोड़ा बहुत ही खुश है और साथ साथ अपने आने वाले जीवन के सुनहरे सपने पाल रहा है।
आज से तक़रीबन 12 साल पहले एक लड़की के साथ वह हुआ था जिसे वह कभी नहीं भुला सकती। उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंका गया था। बाद में उसके चेहरे के 8 ऑपरेशन हुए। समय के साथ साथ घाव भरते रहे, पर शबीना के दिल के जख्म हरे के हरे थे
शबीना पर करीब 12 साल पहले घर जाते वक्त रास्ते मे एसिड अटैक हुआ था। जिसमे शबीना का चेहरा बुरी तरह जल गया था। आरोपी को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई।
उधर सामाजिक संगठनों और लोगो ने शबीना की मदद करने की ठानी और डॉक्टरों की मदद से उसके चेहरे के आठ ऑपरेशन हुए, पर शबीना इस कांड के बाद से ही शांत और गुमशुम रहने लगी, शायद उसके मन के घाव नहीं भर पाए थे।
भगवान खुदा, जीसस चाहें, जो कह लें पर वहां से शबीना के जीवन में फिर खुशियां आईं। हाल ही में शकीना के साथ वो हुआ जिसने फिर उसकी जिंदगी बदल दी। उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले मोहम्मद शमशाद को शबीना की सादगी पसंद आ गई और उसने उसे ही जीवन साथी बनाने का फैसला ले लिया। शमशाद जा पहुंचा महिला संगठन सखी केंद्र के पास और सखी केंद्र की नीलम चतुर्वेदी के से शबीना संग निकाह करने की इच्छा व्यक्त की।
नीलम चतुर्वेदी के मुताबिक जब शमशाद ने यह बताया तो किसी को पहले यक़ीन नहीं हुआ तब उससे कारण पूछा गया तो उसने बताया कि शबीना का दिल अच्छा है। चेहरा तो निकाह होने के बाद भी खराब हो सकता है। तब भी केंद्र के सदस्यों ने उससे कहा कि क्या वह निकाह कर रहा है और शबीना को खुश रखेगा यह लिखकर दे सकता है, तो शमशाद ने उन्हें सब लिखकर भी दे दिया



Share this story