बैंक में CCTV कैमरे पर काला कपड़ा लगाकर काला धन किया सफेद

बैंक में CCTV कैमरे पर काला कपड़ा लगाकर काला धन किया सफेद
पटना-जहानाबाद का लीड बैंक माने जाने वाला पंजाब नेशनल बैंक जहां 10 CCTV लगें है पर मोनिटरिंग करने के जगह पर बैग और झोला पाया गया। जब मीडिया वहां पहुंची तब वहां के मैनेजेर मीडिया पर ही भड़क उठे।बैंक के कर्मचारियों को आदेश दिया कि सभी को बैंक से बाहर निकाल दिया जाये नोटबंदी की लूटिया डूबने पर तुली बैंकों की करतूत से न सिर्फ पीएम परेशान है बल्कि आम अवाम की तो रात का निंद और दिन का चैन भी समाप्त हो गया है जब बैंकों की हकीकत का पड़ताल बिहार के जहानाबाद में की गयी तो तस्वीरें हैरान करने वाली थी !मैनेजर को मीडिया की खबर मिलते चैम्बर छोड़ काउंटर पर जा बैठे CCTV स्क्रीन के आगे झोला रखा था जब लाइव इंडिया के रिपोर्टर उनके पास पहुंचे तो वे भड़क गए और यहाँ तक की बाहर जाने की धमकी भी देने लगे जहानाबाद की लीड बैंक माने जाने वाले पीएनबी में कहने को तो दस CCTV कैमरे लगे है पर जब स्क्रीन के सामने बैग और झोला रखा हो तो बैंक झोल-झाल कैसे पकड़ा जायेगा और जब देखने वाला ही कोई नहीं है तो CCTV कैमरे का क्या मतलब इतना ही नहीं मेनेजर ने कह डाला की कोई जरुरी नहीं की मैं इसपर नज़र गड़ाये बैठा राहु।मैं अपने तरीके से नजर रखता हूं।

Share this story