मां की लाश सामने पड़ी रही और संपत्ति के लिए लड़ गए बेटे

मां की लाश सामने पड़ी रही और संपत्ति के लिए लड़ गए बेटे
पंजाब-एक तरफ मां की लाश पड़ी थी तो दूसरी तरफ बेटे संपत्ति के बंटवारे के लिए झगड़ रहे थे। यह शर्मनाक दृश्य रविवार को साकची गुरुद्वारा बस्ती में देखने को मिला बस्ती की चरण कौर की मौत के बाद उनके बच्चों ने संपत्ति बंटवारे को लेकर शव को गुरुद्वारा गेट पर रख दिया और एक घंटे आपस में झगड़ते रहे।  घटना की जानकारी पाकर गुरुद्वारा कमेटी के हरविंदर सिंह मंटू और थानेदार अंजनी कुमार तिवारी पहुंचे। इसके बाद चरण कौर के बेटों में किसी तरह समझौता कराया गया।  कैसर से पीड़ित माँ की रविवार सुबह मौत हो गई। उनका बड़ा बेटा जसपार्ल सिंह 11 दुकानों, तीसरा बेटा प्रेम एक दुकान और चौथा बेटा कुलदीप चार दुकानों का भाड़ा वसूलता है। वृद्धा के जसबीर नामक बेटे को किसी दुकान का भाड़ा नहीं मिलता। ऐसे में बराबर हिस्सेदारी को लेकर बेटे भिड़ गए।  पुलिस और गुरुद्वारा कमेटी के समझाने पर वे माने। इसके बाद वृद्धा का अंतिम संस्कार हुआ।  

Share this story