पीएम मोदी देंगे 15 लाख लोगों के खाते में 1000 रूपये

पीएम मोदी देंगे 15 लाख लोगों के खाते में 1000 रूपये
कानपुर -जब तक लखनऊ में सरकार नहीं बदलोगे तब तक गुंडागर्दी वालों पर लगाम नहीं लगेगी ।ईमानदारी के रास्ते पर चलने वाला नेकदिल इंसान परिवर्तन कर के रहेगा । पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में परिवर्तन रैली में बोलते हुए कहा । मोदी ने कहा कि राजनितिक दलों से कहा चंदे के बारे में चर्चा करनी चाहिए । पीएम ने कहा कि आल पार्टी की मीटिंग ने चंदे के बारे में कहा कि वे चर्चा कराना चाहते हैं । उन्होंने कहा जिन्हें बेईमानी की आदत पड़ी हुई है वे परेशान हैं । उन्होंने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत किया । पीएम के भाषण के कुछ अंश भ्रस्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी । नोटबंदी जिन गरीबों का लूटा है वे परेशान है । पहले 100 रूपये के नोट को पूछा नहीं जाता था अब उसकी कीमत बढ़ गई है । कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को गर्त में पंहुचा दिया और केसरी के कार्यकाल में कहा जाता था कि खाता न बही केसरी कहें वही सही अब वे ही लोग परेशान हैं । बिजली प्रदेश के गांव में पहुच गई है ।अगर प्रदेश सरकार रुकावट न डाले तो सारे गाँव में बिजली पहुच जाए । कभी गाँव के लोगों ने गैस कनेक्शन दे दिया गया ।लाखों परिवारों में गैस सिलेंडर पहुचाया गया । अगर काम करना चाहे तो काम हो सकता है । गन्ना किसानों को पैसा न मिलना समस्या था गन्ना किसानों को भुगतान किया गया । देश के किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया है । पहले यूरिया का उपयोग सिंथेटिक दूध बनाने में लोग कर लेते थे । करोड़ों बच्चों की जिंदगी बचाई गई। जिन लोगों ने गरीबों के साथ खिलवाड़ करते थे उनके हिसाब चुकता कर रहा हूँ। लोगों को क्या कुछ सहना पड़ा है उसका एहसास है ।8 नवम्बर के बाद कई तरह के कष्ट झेला है । पहले ही कहा था 50 दिन तक कठिनाई आएगी ।पचास दिन बाद कठिनाई काम होगी ,विरोधी कहते हैं लोगों को कहते हैं गरीब का खाता नहीं है ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं । मोबाईल फोन ही बैंक बन जाती है । देश के गरीबों के लिए योजना बनाई गई है ।25 दिसंबर को शुरुआत होगी । 8 नवम्बर से 25 दिसंबर तक डेबिट क्रेडिट कार्ड से खरीदी की होगी उसपर इनाम दिया जाएगा ।15000 लोगों को 1000 रूपये जमा हो जायेगा । हर दिन 15000 लोगों को 1000 रूपये खाते में दिया जाएगा ।15 लाख परिवार को 1000 रुपये खाते में पहुच जायेगा ।30 दिसंबर को लाखों रूपये दिए जायेगा । 14 अप्रैल तक करोड़ों का इनाम दिया जाएगा । दुकानदार मोबाइल फोन से माल बेचता है उसका अलग से द्र हो हर सप्ताह हजारों रुपये दिया जायेगा । जो पचास रुपये से ज्यादा और 3000 तक खरीद करने वालीं को इनाम दिया जाएग । दुकानदार जिसका 2 ख़रीद से कम कारोबार है उसको इनाम दिया जाएगा । छोटे दुकानदारों को इनाम दिया जाएगा । लोग मोबाइल फोन से लेन देन करें तो काले धन पर रोक लगेगी ।

Share this story