कालेधन को लेकर 72 घंटें में सरकार को आए 4000 ईमेल

कालेधन को लेकर 72 घंटें में सरकार को आए 4000 ईमेल

नई दिल्‍ली। कालेधन की जानकारी को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई ईमेल आईडी blackmoneyinfo@incometax. gov.in पर 72 घंटें के अंदर 4000 ईमेल आ चुके हैं।
इस बात की जानकारी वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है। वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक लोगों की तरफ से काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
व‍ित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक वित्‍तीय खुफिया यूनिट बैंकों में जमा होने वाले धन पर नजर बनाए हुए हैं। व‍ित्‍तीय खुफिया यूनिट की जानकारी के आधार पर सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है। एफआईयू के जरिए सरकार की पकड़ में बहुत से डाटा आया है। वित्‍त मंत्रालय ने यह भी बताया कि हर दिन की रिपोर्ट पर नजर रखी जा रही है।
आपको बताते चले कि देश में विमुद्रीकरण के फैसले को लागू करने के बाद से ही एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित बैंकों के कर्मचारियों की मिली भगत सामने आई है जिनके जरिए कालेधन को सफेद बनाने का खेल चल रहा है।
दिल्‍ली के चांदनी चौक से कर्नाटक के बेंगलुरु तक हर जगह कालेधन को सफेद करने के मामले सामने आए हैं। सरकार के आंकडों के मुताबिक अभी तक 2600 करोड़ रुपए का नगद कालाधन आयकर विभाग की छापेमारी में पकड़ा जा चुका है।


Share this story