सीएम अखिलेश ने सौगातों की बरसात की

सीएम अखिलेश ने सौगातों की बरसात की
लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- जनपद बुलन्दशहर की नगर पालिका परिषद सिकन्द्राबाद की सीमा विस्तार का निर्णय मंत्रिपरिषद ने जनपद बुलन्दशहर की नगर पालिका परिषद सिकन्द्राबाद की सीमा विस्तार करने का फैसला लिया है। सीमा विस्तार से जनसामान्य को नगर पालिका परिषद द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सम्भव हो सकेगा। जनपद महराजगंज की तहसील नौतनवां के कस्बा सोनौली को नगर पंचायत बनाए जाने का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद महराजगंज की तहसील नौतनवां के कस्बा सोनौली को नगर पंचायत बनाए जाने का फैसला लिया है। नगर पंचायत के गठन के फलस्वरूप नगर पंचायत की सीमा में शामिल होने वाले गांवों में पेयजल, सड़क, नाली आदि की सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी, जिससे क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास हो सकेगा। नगर पालिका परिषद हमीरपुर की सीमा विस्तार का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद हमीरपुर की नगर पालिका परिषद हमीरपुर का सीमा विस्तार किए जाने का फैसला लिया है। जनमानस को तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनहित में यह फैसला लिया गया है। नगर पालिका परिषद महोबा की सीमा विस्तार का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद महोबा की नगर पालिका परिषद महोबा का सीमा विस्तार किए जाने का फैसला लिया है। विस्तार के तहत नगर पालिका परिषद में 12 गांवों-महोबा, भटीपुरा, दरीबा, फतेहपुर बजरिया, बीजानगर, मुड़हरा, मामना, रहिलिया, नथुपुरा, किड़री, शाहपहाड़ी एवं चांदों को शामिल कर प्रथम श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाया गया है। जनमानस को तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनहित में यह फैसला लिया गया है। नगर पंचायत कुशीनगर को नगर पालिका परिषद बनाने का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद कुशीनगर की नगर पंचायत कुशीनगर की सीमा विस्तार करते हुए तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद बनाने का फैसला लिया गया है। नगर पंचायत कुशीनगर के तहत व उससे लगे क्षेत्र की तेजी से बढ़ रही आबादी को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 58 गांवों को शामिल करते हुए नगर पालिका परिषद बनाए जाने का फैसला लिया गया है। जनमानस को तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनहित में यह फैसला लिया गया है। नगर पालिका परिषद मथुरा की सीमा विस्तार का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद मथुरा की नगर पालिका परिषद मथुरा का सीमा विस्तार किए जाने का फैसला लिया है। मथुरा एक प्रमुख धार्मिक नगरी है और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली होने के कारण देशी व विदेशी पर्यटन के क्षेत्र में मथुरा का महत्वपूर्ण स्थान है। मथुरा के आसपास के क्षेत्रों का समुचित विकास किए जाने तथा इन इलाकों के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं एवं रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। नगर पालिका परिषद मैनपुरी की सीमा विस्तार का फैसला मंत्रिपरिषद ने जनपद मैनपुरी की नगर पालिका परिषद मैनपुरी का सीमा विस्तार किए जाने का फैसला लिया है। क्षेत्र के समग्र विकास एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनहित में यह निर्णय लिया गया है।

Share this story