इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड 2016 से सम्मानित किये गए

लखनऊ -नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन द्वारा आज होटल क्लार्क अवध, लखनऊ में इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड 2016 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यशभारती से सम्मानित एवं समाज के लिए अहम योगदान देने वाले महान विभूतियों को इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष तथा विश्वविख्यात शायर डा0 अब्बास रजा नैय्यर ‘नैय्यर जलालपुरी’ ने किया। नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन के अध्यक्ष हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व एमएलसी ने बताया कि अवार्ड कार्यक्रम में बोलते हुए प्रसिद्ध धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि आज मुल्क को इत्तेहाद की बहुत सख्त जरूरत है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन द्वारा जो कार्यक्रम किया जा रहा है, इससे इत्तेहाद को काफी बल मिलेगा। मौलाना जहीर अहमद इफ्तिखारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की आज समाज में जरूरत है, जिससे हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन और होने चाहिए जिसमें समाज के सभी लोगों को एकजुट होना चाहिए। प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र नदवा कालेज के प्रिंसिपल मौलाना डॉ0 सईद-उर-रहमान आजमी नदवी ने कहा कि इत्तेहाद हमारी आज जरूरत बन गयी है। जहां समाज में इत्तेहाद के जरिये समाज में समानता लायी जा सकती है वहीं आपसी गुरबत को दूर किया जा सकता है। अवार्ड कार्यक्रम में बिशप डॉ0 आर0सी0 शेत ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम क्रिसमस पर्व के आयोजन के काफी करीब होने के नाते इसका बहुत अच्छा संदेश समाज में जायेगा। उन्होने कहा कि नये दिन की दो दिन बाद शुरूआत होनी है और इत्तेहाद ए मिल्लत कन्वेंशन द्वारा सम्मान कार्यक्रम इत्तेहाद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन के अध्यक्ष हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रसिद्ध धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना जहीर अहमद इफ्तिखारी, प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र नदवा कालेज के प्रिंसिपल मौलाना डॉ0 सईद-उर-रहमान आजमी नदवी, हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व आईएएस श्री अनीस अंसारी, बिशप डॉ0 आर0सी0 शेत के कर कमलों द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया। हाजी सिराज मेंहदी ने बताया कि आज के अवार्ड कार्यक्रम में श्री सोहास एल.वाई, डी.एम. आजमगढ़, डा0 सूर्यकान्त त्रिपाठी हेड आफ डिपार्टमेंट(चेस्ट) केजीएमयू, डा0 अब्बास रजा नय्यर, हेड आफ डिपार्टमेंट, उर्दू लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रख्यात कवि श्री अनवर जलालपुरी एवं श्री सर्वेश अस्थाना, लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस चान्सलर श्री एस0पी0 सिंह, श्री जाफर मीर अब्दुल्ला नवाब आफ अवध, प्रो0 शरीब रूदौलवी, प्रसिद्ध उर्दू स्कालर, श्रीमती साबीहा अनवर साहित्यकार, पद्मश्री डा0 मंसूर हसन चिकित्सा वैज्ञानिक, श्री अमर हबीबुल्ला वरिष्ठ समाजसेवी, डा. कमर रहमान शिक्षाविद्, पा्रे0 राकेश कपूर निदेशक एसजीपीजीआई, श्री आनन्देश्वर पाण्डेय खिलाड़ी, श्री वसी खान बाडी बिल्डर, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री प्रमोद चौधरी एवं पीजीआई के जनसम्पर्क अधिकारी एवं इण्टरनेशनल हेल्थ एसोसिएशन के चेयरमैन श्री आशुतोष सोती को इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय शायर एवं कवियों डॉ0 नसीम निकहत, श्री नायाब हल्लौरी, डॉ0 सुमन दुबे, विश्वविख्यात शायर डा0 अब्बास रजा नैय्यर ‘नैय्यर जलालपुरी’ ने अपने कलाम से माहौल को मंत्रमुग्ध बनाया। कार्यक्रम में भारी संख्या में राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया

Share this story