सात चरणों में होंगे यूपी के चुनाव

सात चरणों में होंगे यूपी के चुनाव
नई दिल्ली -चुनाव आयोग ने साफ़ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे। आयोग ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता और बोर्ड परीक्षाओं के मतदान की तिथियों में टकराव नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा कर ली है। सात चरणों में होंगे चुनाव यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे, जबकि शेष राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग 28 दिसंबर को या इसके बाद कभी भी चुनाव अधिघोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग ने 2012 विस चुनाव में यूपी में सबसे अधिक एक लाख 28 हजार 112 मतदान केंद्र स्थापित किए थे। जबकि पंजाब में 19 हजार 724, उत्तराखंड में 9744, गोवा में 1612 और मणिपुर में 2325 मतदान केंद्र थे। इस बार भी स्थिति समान ही रहेगी। आयोग के सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर को चुनाव के चरणों और तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही आयोग ने 255 राजनीतिक दलों को सूची से भी हटाया है और उनको मिलने वाले चंदे के दुरुपयोग के संबंध मे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को पड़ताल करने के लिए पत्र भी लिखा है।

Share this story