खाते में आये 100 करोड़ रुपये सदमे में पड़ा परिवार पीएम को भेजा मेल

खाते में आये 100 करोड़ रुपये सदमे में पड़ा परिवार पीएम को भेजा मेल

एक महिला ने दावा किया है कि उसके जनधन खाते में अचानक करीब 100 करोड़ रुपये जमा हो गए। महिला की जानकारी से समेत उसका पूरा परिवार सदमे में आ गया है। इतनी बड़ी रकम कहां से आई है अभी इस का का पता नही चला है महिला के पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के जरिये सूचना दे दी है और मदद के लिए गुहार लगाई है शीतल मेरठ के माधवपुरम सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहती है। वह टाफी बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करती है उसका वेतन पांच हज़ार प्रतिमाह है। उसके पति जिलेदार सिंह यादव परतापुर के गगोल में ट्रांसफार्मर बनाने वाली कनोहर इलेक्ट्रिकल्स में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव हैं। शीतल के मुताबिक वर्ष-2015 में उन्होंने ब्रह्मपुरी स्थित सहायक केंद्र के जरिये एसबीआई शारदा रोड में जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया था। नोटबंदी के बाद जनधन खातों में अचानक आ रहे रुपयों की जानकारी पर शीतल ने 18 दिसंबर को आईसीआईसीआई के एटीएम पर जाकर अपने खाते का बैलेंस देखा। मिनी स्टेटमेंट में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 394 रुपये दर्शाए गए। अपने खाते में इतने रुपये देख उसके होश उड़ गए। शीतल ने बताया कि वह अब तक चार अलग-अलग एटीएम से स्लिप निकालकर बैलेंस चेक कर चुकी हैं। सभी में एटीएम में यही रकम देखाई जा रही है।


Share this story