डायरेक्टर की डिमांड पर भड़की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

डायरेक्टर की डिमांड पर भड़की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
नई दिल्ली -साउथ इंडियन फिल्मों के डायरेक्टर सूरज के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। तमिल फिल्म काठति सांदाई के डायरेक्टर सूरज ने प्रमोशन के लिए एक विवादित इंटरव्यू दिया है। सूरज ने यू ट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हम 'बी 'और 'सी' क्लास की ऑडियंस के लिए फिल्म बनाते हैं उन्होंने कहा की हीरोइनों को ऑडियंस को खुश करने के लिए छोटे कपड़े पहनने चाहिए। सूरज ने आगे कहा कि मैं अपने ड्रेस डिजायनर को साफ कहता हूं कि किसी भी हिरोइन की ड्रेस उसके घुटनों से नीचे नहीं होनी चाहिए भले ही वो पहनने के लिए राजी हो या न हो लोग साड़ी में लड़की को देखने के लिए पैसा खर्च कर सिनेमा हॉल में नहीं आते। सूरज की फिल्म काठति सांदाई की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस बयान पर भड़क गयी। तमन्ना ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया हम 2016 में हैं और महिला सशक्तीकरण की बातें कर रहे हैं लेकिन मेरे निर्देशक ने ऐसी बात कह दी है कि जो मुझे न सिर्फ दुख पंहुँची है बल्कि गुस्सा भी दिला रही है। मैं यकीनन उनसे माफी चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वो न सिर्फ मुझसे बल्कि इस पूरी इंडस्ट्री की महिलाओं से माफी मांगें। तमन्ना ने आगे खज, हम एक्टर्स हैं हम लोग यहां ऑडियंस के मनोरंजन के लिए हैं और कोई हमें वस्तु समझे यह मुझे मंजूर नहीं। मैं पिछले 11 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और आज तक वही कपड़े पहनती आई हूं जो मुझे पसंद आए हैं जिसमें मैं कम्फर्टेबल हूं। मैं हमारी ऑडियास को यही कहना चाहूंगी कि कुछ ऐसे व्यक्तिगत कमेंट्स की वजह से लोग हमारी इंडस्ट्री को जेनेरलाइज्ड ना करें। ये देख सूरज ट्वीट कर अपने इस बयान पर भी माफी मांग ली है।

Share this story