नोटबंदी को लेकर राहुल गाँधी ने केद्र सरकार को घेरा

नोटबंदी को लेकर राहुल गाँधी ने केद्र सरकार को घेरा

दिल्ली- नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमले कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर प्रधानमंत्री को निशाने पर रखा। कांग्र्रेस पार्टी के 132 वें स्‍थापना दिवस पर राहुल गाँधी एक आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने प्रधानमंत्री नोटबंदी के नाम पर कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ यज्ञ करने का दावा कर रहे हैं जबकि सत्यता ये है कि ये यज्ञ देश के 1 फीसदी अमीरों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। राहुल बोले हर यज्ञ में किसी न किसी की बलि चढ़ती है और प्रधानमंत्री के इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ा रहे हैं इस दौरान राहुल ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियों पर भी अपनी बात रखी। कहा कांग्रेस क्या है मैं आपको बताता हूं इसका मतलब है आपकी सुनो दूसरों को समझो और उनके लिए काम करो। यह हमें स्वतंत्रता के मायने समझाती है। राहुल ने दावा किया की पार्टी हमेशा पिछडों और गरीबों और वंचितों के उत्‍थान के लिए काम करती रहेगी।


Share this story