जौनपुर के यूनियन बैंक में बदमाशों ने लाखों रुपये ले उड़े

जौनपुर के यूनियन बैंक में बदमाशों ने लाखों रुपये ले उड़े
उत्तर प्रदेश- जौनपुर के जलालपुर बाईपास स्थित यूनियन बैंक की शाखा में गुरुवार रात में चोरों ने जबरदस्त उत्पात मचाया और बैंक से 48 लाख रुपए ले उड़े। चोरों ने जाते-जाते बैंक की खिड़की से 10 रुपये के सिक्के से भरे नौ बोरे बैंक के बाहर फेंक दिए। घटना की जानकारी होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद डीआईजी विजय भूषण एसपी अतुल सक्सेना केराकत सीओ राजकुमार पांडेय पहुंचे। जांच पड़ताल जारी हैजलालपुर पुलिस के मुताबिक दर्जनों की संख्या में चोर बैंक के पीछे वाली खिड़की को गैस कटर से काट कर अंदर घुसे थे। मौके से सरिया पेचकस आरीब्लेड हथौड़ी बरामद किया गया बैंक के खिड़की को काटने के लिए चोरों ने 15 फीट ऊंची सीढ़ी का सहारा भी लिया। बैंक के अंदर पहुंचते ही चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी के वायर काट दिए। घटना लगभग रात के एक बजे की है। पड़ताल में डॉग स्कवायड की मदद ली जा रही है। जलालपुर थानाध्यक्ष ने अंदेशा सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे किसी लोकल आदमी का हाथ है। वह व्यक्ति बैंक में काम करता हैम और बैंक बारे में वह बहुत अच्छी तरह जानता था। घटना की जानकारी अल सुबह गांव के किसानों ने पुलिस को दी। सबसे पहले गांव के लोगों ने बैंक के खिड़की के नीचे 10 रुपये के सिक्के से भरे बोरे देखे थे।

Share this story