काम न आई मुलायम की चेतावनी जुटे विधायक और मंत्री सीएम आवास पर

काम न आई मुलायम की चेतावनी जुटे विधायक और मंत्री सीएम आवास पर
लखनऊ -सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा चेतावनी देने और सीएम अखिलेश और रामगोपाल यादव को निष्काषित करने के बावजूद विधायकों का मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर आना जारी है और बैठक शुरू भी हो चुकी है अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या सपा मुखिया मुलायम सिंह जिन्होंने पार्टी को बनाया अब कमजोर होने लगे हैं | यूपी के सीएम अखिलेश यादव के पांच कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर उनके समर्थक विधायकों व मंत्रियों के बीच जारी है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सीएम कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।दुसरी तरफ अभी भी अमर सिंह इस आसरा में हैं कि अभी भी सुलह समझौता हो सकता है इस समय पांच कालिदास मार्ग पर यह है स्थिति - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर जारी बैठक में 160 से ज्यादा विधायक व 25 मंत्री मौजूद।

-वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे
- रामगोपाल यादव भी बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर जारी बैठक में पहुंचे क्या कहा आज़म खान ने - आजम खां ने कहा नेताजी से मिलकर सुलह कराने की कोशिश करूंगा।
- आजम खां ने अमर सिंह पर साधा निशाना बोले- दल्ले ने सारा खेल बिगाड़ा।आज़म खान ने कल बाप बेटे की लड़ाई को दुर्भायपूर्ण बताया था |
- सीएम आवास में अंदर बैठक जारी है जबकि आवास के बाहर बड़ी संख्या में अखिलेश समर्थक मौजूद हैं और उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
- एसपी दफ्तर के बाहर बढ़ी सुरक्षामुलायम की नसीहत काम न आई -विधायकों को बैठक में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं
- अखिलेश की बैठक के लिए विधायक पहुंचे
- अमर सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से- ऐसा कलियुग आएगा बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल को जाएगा।
इस पूरे एपिसोड में पुराने समाजवादी काफी दुखी है | उनका मानना है कि इस पुरे एपिसोड में समाजवादिओं का ही नुक्सान है |

Share this story