सर्दियों के मौसम में आप बिना नहाये भी रह सकते है फ्रेश जानिये ऐसे

सर्दियों के मौसम में आप बिना नहाये भी रह सकते है फ्रेश जानिये ऐसे
डेस्क-सर्दियों में कई लोगो के लिए हर रोज नहा पाना संभव नहीं होता है और वो ऐसे ही कपड़े पहनकर चले जाते है क्योंकि इतनी ठंड में सर पर पानी गिराने के लिए भी बहुत ज्यादा हिम्मत चाहिए होती है तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है ऐसे कुछ कारगर नुस्खे जिनके बल पर आप नहीं नहायेंगे लेकिन फिर भी नहाने जैसा ही फील करेंगे, हालांकि नहाने की तो बात ही अलग होती है लेकिन अगर आप इतनी हिम्मत नहीं कर सकते है तो इन नुस्खो को आजमाने से भी कोई परहेज नहीं है तो फिर चलिए शुरू करते हैभाप से स्नान करके आप पानी से किये पानी जैसा ही तरोताजा महसूस कर सकते है, इसके लिए आपको 15 मिनट तक एक सामान्य से अधिक टेम्प्रेचर वाले कमरे में बिना कपड़ो या बहुत कम कपड़ो में बिअथ्ना होता है और फिर अपना शरीर पौंछकर कपडे पहन सकते हैगर्म कपडे से धोये हुए तौलिये से रोजाना अपना शरीर जरुर पौंछे और हर रोज अपने अन्ध्रूनी वस्त्र बदलते रहे इसके बाद अपनी रोजमर्रा की ड्रेस को भी धोकर प्रेस करके ही पहने, इसके बाद तो आपका डीयो है ही लेकिन ध्यान रहे जुरूरत से ज्यादा डीयो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक रहता है इसलिए उसका उपयोग लिमिट में रहकर ही करे नहीं तो ये फायदे तो देगा नहीं नुक्सान देकर जरुर चलता बनेगा यकीन मानिए अगर आप इन बताये हुए तीन से चार स्टेप्स को ढंग से फॉलो करेंगे तो आप नहाने के दर्द से तो बचेंगे ही बचेंगे साथ ही किसी भी तरफ के स्किन इन्फेक्शन के होने की संभावना भी नहीं रहेगी उम्मीद है जो लोग हर रोज नहाने से कतराते है उनके लिए ये जानकारी काम आयेगी और वो एक स्वस्थ और तरोताजा सर्दी व्यतीत कर पाएंगे

Share this story