बाप बेटे में से कौन चलाएगा साइकिल तय करेगा चुनाव आयोग

बाप बेटे में से कौन चलाएगा साइकिल तय करेगा चुनाव आयोग

नई दिल्ली -समाजवादी पार्टी में पिता-पुत्र और चाचा-भतीजा का झगड़ा लखनऊ से दिल्ली पहुंच गया है। पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को बेटे अखिलेश के नेतृत्व में हुए अधिवेशन में अध्यक्ष पद से हटाकर संरक्षक या मार्गदर्शक बना दिया था इसके बाद मुलायम ने सामने आ कर कहा कि पार्टी उनकी बनाई हुई है और चुनाव चिह्न साइकिल पर भी उन्हीं के हस्ताक्षर हैं। मुलायम अपने छोटे भाई शिवपाल के साथ चुनाव आयोग में दावा ठोका है कि पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल पर उन्हीं का हक बना रहे। वहीँ चुनाव आयोग के ऑफिस मुलायम सिंह के साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव पंहुंचे और रामगोपाल यादव को निर्वाचन आयोग ने कल सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया। रामगोपाल ने निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा था


Share this story