सपा के दंगल नया मोड़ वार्ता विफल

X
userlog2 Jan 2017 6:30 PM GMT
लखनऊ -नौ दिन चले अढाई कोस ये कहावत उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार पर सटीक बैठती है चार दिन से चला आ रहा समाजवादी पार्टी का दंगल थमने का नाम नहीं ले रहा है जहाँ एक ओर अखिलेश खेमा झुकने को तैयार नहीं है वहीँ मुलायम सिंह खेमा अपने आपको इस पार्टी का सर्वे सर्वाः बता रहा है दोनों खेमे चुनाव आयोग पंहुंच चुके हैं और कोई भी खेमा झुकने को तैयार नहीं है आज दोनों खेमों को एक साथ लाने के लिए आज़म खान पुर ज़ोर करते नजाए आये लेकिन मुलायम अखिलेश के बीच तीन घंटे तक चली बात चीत असफल हो गई इस बात चीत के बाद रामगोपाल यादव ने कहा की कोई बात चीत नहीं होगी और इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा इसी बीच खबर आ रही है मंत्री बलराम यादव मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर जा रहे हैं और दोनों खेमों के बीच समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं
Next Story