सर्दियों के मौसम में जब होठ फट जाये तो करे ये उपाय

सर्दियों के मौसम में जब होठ फट जाये तो करे ये उपाय

डेस्क-सर्दियों के मौसम में होंठों का फटना आम बात है लेकिन इसकी वजह से आपकी खूबसूरती पर दाग लग जाते हैं। कई बार तो होंठों से खून तक निकलने लगता है और काफी दर्द भी होता है। फटे होठों पर पेट्रोलियम जेली, ग्लिसरीन और नारियल लगाने से आपके आपके होंठ मुलायम और चमकदार बने रहेंगे। सुबह उठते ही करें उबले नींबू पानी का सेवन इसके है

ऐसे करे उपाय

1-पानी, फल और सब्जियों का खूब सेवन करें।

2-नियमित रूप से पट्रोलियम जेली लगाएं।

3-ज्यादा रूखी त्वचा और फटे होठों के लिए ग्लिसरीन भी घरेलू औषधि के रूप में उपयुक्त है।

4-सर्दियों में होठों को रूखा होने और फटने से बचाने के लिए नियमित रूप से नारियल तेल लगाएं।

5-होठों को अंदर से पोषण देने के लिए नाभि पर भी नारियल तेल लगाया जा सकता है।

6-विटामिन ई युक्त लिप बाम एंटी-ऑक्सीडेंट के बढ़िया स्रोत होते हैं और होठों को मुलायम रखते हैं।7-रूखे व फटे होठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब लगाएं। यह मिश्रण सौम्यता से रूखापन दूर कर देगा।


Share this story