पांच राज्यों के लिए हुआ चुनावी शंखनाद

पांच राज्यों के लिए हुआ चुनावी शंखनाद
दिल्ली पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बताया पांच राज्यों में 690 विधान सभ सीटों पर मतदान होगा 133 सीटे रिज़र्व होंगी एससी और 23 सीटें एसटी आरक्छित होंगी जिसके के लिए 16 करोड़ मतदाता इन पांच राज्यों में मतदान करेंगे इन पांच राज्यों में मतदान करने के लिए 1 लाख 85 हज़ार बूथ बने हैं जो की पिछले बार तुलना में 15% ज्यदा हैं इस बार EVM मशीन में चुनाव पार्टियों के निशान के साथ साथ उम्मीदवार का फोटो भी लगा होगा इन पांच राज्यों में से सिर्फ गोवा में इस बार वोट देने के बाद पता चल जाएगा की किस वोटर ने किस पार्टी को वोट दिया है चुनाव आयोग ने साफ़ किया है की इन चुनावों में ब्लैक मनी का इस्तेमाल गैर कानूनी होगा साथ ही साथ उन्होंने बताया की गोवा मणिपुर में उम्मीद वार 20 लाख पंजाब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 28 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे वहीँ 20 हज़ार रुपये से ऊपर का लेन देन अब उमीदवार को बैंक के माध्यम से करना होगा सभी राज्यों में चुनाव एक साथ कराये जाएंगे जहा सबसे पहले गोवा में सिंगल फेज में 40 विधान सभा सीटों में होगा वहीँ पंजाब में भी 117 सीटों पर 4 फ़रवरी को सिंगल फेज में इलेक्शन होगा साथ ही साथ उत्तराखंड की 70 विधान सीटों पर भी सिंगल फेज में 15 फ़रवरी को मतदान होगा वहीँ पुर्वौत्तर के राज्य मणिपुर में 2 फेजों में 60 विधान सभा सीटों पर होगा वहीँ इन पाच राज्यों में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 403 विधान सभा सीटों पर होगा

Share this story