उत्तर प्रदेश का सियासी महासंग्राम

उत्तर प्रदेश का सियासी महासंग्राम
लखनऊ -उत्तर प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी जिसके बाद सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती उतरना शुरू हो गयीं है जिसका साफ़ मतलब है आचार्य संहिता लग चुकी है सूबे के सबसे बड़े परिवार सियासी यादव परिवार का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है कल दिन भर चली सुलह की कोशिशें नाकाम साबित हुईं समाजवादी पार्टी से जुड़े उम्मीदवार एक एक सीट पर दो दो हो गए हैं इन उमीदवारों को पता ही नहीं है कौन किस चुनाव निशान से जनता के बीच जायेगा दोनों खेमें चुनाव आयोग जा कर अपनी अपनी बात रख चुके हैं अब ये साइकिल निशान किस को मिलेगा इस पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन उमीदवारों का दर्द साफ़ उनके चेहरे पर झलक रहा है वहीँ दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई भी पार्टी धर्म जाति के नाम पर वोट नहीं मांग सकते ठीक इसके विपरीत कल बसपा प्रमुख मायावती ने इस आदेश को ठेंगा देखाते हुए लखनऊ में जातियों को लुभाने के लिए विधान सभा की 403 सीटों के लिए बताया की किस जाति के लोगों को कितनी सीटें दी हैं बसपा प्रमुख ने कल मुस्लिम समाज से अपील की वह कांग्रेस और सपा को देकर अपना वोट ख़राब ना करें वहीँ दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी दल बदलुओ को अपनी पार्टी में शामिल करके और प्रधान मंत्री नरन्द्र मोदी की लहर के सहारे अपनी नईया पार करने में लगी हुई है भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जहाँ टिकट की आस संजोये हुए हैं वहीँ दुसरे दलों से आये नेता टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं भाजपा ने जहाँ अपना मुख्य मंत्री का उमीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है जिस कारण कार्यकर्ताओ में भी निराशा फ़ैल रही रही है लेकिन वहीँ भाजपा से जुड़े बड़े नेता यह कहते नज़र आ रहें हैं की उत्तर प्रदेश का इलेक्शन हम प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अगुवाई में लड़ेंगे लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश किसी भी विधान सभा का टिकट फाइनल नहीं किया है भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक का कहना है की 14 जनवरी तक भाजपा प्रतेयाशियों की पहली सूची आ जायेगी वहीँ उत्तर प्रदेश में आखिरी पायेदान पर रहने वाली कांग्रेस पार्टी भी दमख़म के साथ चुनाव लड़ने की बात कह रही है जहाँ कई बड़े उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी दिग्गज नेता पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टियों में जा रहे है वहीँ दिल्ली में हार का सामना कर चुकी पूर्वे मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया है लेकिन अभी तक 403 विधान सभा सीटों पर किसी भी उमीद्वार् की घोषणा नहीं की है कांग्रेस नेता द्वेजंद्र त्रिपाठी का कहना है की इस जनवरी में सारे उमीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी अब यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की प्रदेश की जनता किस को सर आँखों पर बैठालती है और किसको विपश में बैठालती है

Share this story