मोदी सरकार के इस कदम से किसानों को होगा फायदा

मोदी सरकार के इस कदम से किसानों को होगा फायदा
नई दिल्ली -अब इंसानों ही नहीं पशुओं के पास भी होंगे आधार नंबर जिससे इस बात की गणना की जा सके कि कितने मवेशी अपने पास में हैं । इसके लिए टेक्नीशियन की मदद सरकार ले रही है । 12 अंकों का होगा यूनिक नंबर मोदी सरकार देश के मेवशियों की स्थिति का पता लगाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए सरकार देश के 8.8 करोड़ मवेशियों को यूनीक नंबर देने जा रही है। सरकार के इस मिशन के तहत सभी मवेशियों के कान में 8 ग्राम के वजन वाला एक टैग लगाया जाएगा। इस टैग पर 12 अंकों का एक यूनीक नंबर दर्ज होगा। सरकार इस मिशन को इसी साल पूरा कर लेना चाहती है। इसी मकसद से 1 लाख तकनीशियन को फील्ड में उतारा गया है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में लगेंगे टैग इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक सभी राज्यों को मंथली टारगेट दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश को हर महीने 14 लाख मवेशियों पर टैग लगाने हैं, जबकि मध्य प्रदेश के लिए यह टारगेट 7.5 लाख है। जिन तकनीशियन को मिशन पर लगाया गया है उन्हें 50 हजार टैग एप्लिकेटर (टैग लगाने वाला टूल) व इतने ही टैबलेट दिए गए हैं। तकनीशियन इन टैबलेट के माध्यम से मवेशियों का यूनिक नंबर नेशनल ऑनलाइन डेटाबेस पर अपडेट करेंगे। सरकार मवेशियों की देखरेख करने के उद्देश्य से यह कदम उठा रही है। सरकार का मानना है कि इससे उसे मवेशियों की निगरानी करने में मदद मिलेगी और समय पर उन्हें टीके भी लगाए जा सकेंगे। डेयरी किसानों की आमदनी होगी दुगनी केंद्र सरकार के इस कदम को अपने उस लक्ष्य को पूरा करने के हिसाब से भी देखा जा रहा है जिसमें उसने कहा है कि 2022 तक वह डेयरी किसानों की आमदनी दोगुनी कर देगी। Source web

Share this story