मुलायम सिंह के घर पर हाई लेवल मीटिंडग पंहुंचे कई दिग्गज नेता

मुलायम सिंह के घर पर हाई लेवल मीटिंडग पंहुंचे कई दिग्गज नेता

लखनऊ - समाजवादी परिवार में वि वाद नि पटाने के लि ए हो रही तरह-तरह की कवायद के तहत अब मुलायम आवास पर हाई-लेवल मीटिं ग की गई। इस मीटिं ग में बेनी प्रसाद वर्मा अमर सिंशह और कई बड़े नेताओं समेत यादव परिवार के लोग भी मौजूद रहे। मीटिं ग के बाद शिदवपाल और अमर सिंसह नि़कल गए। सुबह शिीवपाल यादव मुख्यमंत्री अखि लेश यादव से मि लने उनके सरकारी आवा‌स गए हालांकित मुलाकात ज्यादा लंबी तक नहीं चली शिगवपाल उनसे मििलकर 20 मिहनट में ही निाकल गए। दूसरी ओर अमर सिंिह ने भी मुलायम सिंतह से मुलाकात की। खबर है किल वह ‌इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं दिुल्ली में बैठे रामगोपाल यादव का कहना है कि असली सपा अखिालेश के साथ है। साइकिदल हमें ही मिमलनी चाहिंए। उन्होंने बताया किा हलफनामा लेकर दोपहर 3 बजे हम चुनाव आयोग जाएंगे। गुरुवार को विधायकों से बातचीत में सीएम ने कहा मैं चाहता था कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे। तीन महीने हमें फैसले करने दो। हम चुनाव जिताकर दे देंगे। फिर चाहे सारे पद हम से छीन लें। झगड़े के बीच गुरुवार देर शाम सपा के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। दिल्ली लखनऊ इटावा में कई बैंकों की शाखाओं में सपा के लगभग 500 करोड़ रुपये जमा हैं। इन बैंकों से फिलहाल कोई लेन-दने नहीं हो सकेगा। सत्रों के अनुसार अखिलेश यादव धड़े के एक बड़े नेता के पत्र के बाद बैंकों ने यह कार्रवाई की


Share this story