पत्नी को खुश रखना है तो करें ये उपाय

पत्नी को खुश रखना है तो करें ये उपाय
डेस्क - घर में एक स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी पत्नी को खुश रखें। जी हां यह गंभीर विषय क्योंकि उनके खुश रहने से ही न केवल घर में शान्ति बनी रहती है आपका भी हर काम में मन लगता है। केवल चन्द बातों को ध्यान में रखना है स्त्रियां संवेदनशील होती हैं आप कठिन से कठिन समस्या को थोड़ी सूझ-बूझ व भावात्मक रूप से हल कर सकते हैं। सभी व्यक्तियों में कुछ न कुछ अच्छाइयां या यूं कहिए कि गुण या खासियत होती हैं उचित प्रोत्साहन न मिलने पर उसका वह बहुत कम लोग होते हैं जिनकी प्रतिभा उचित प्रोत्साहन द्वारा उभर कर सामने आती है। अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी में कुछ कर दिखाने की क्षमता है आपकी पत्नी बच्चों को या फिर घर के नौकरों को डांट-डपट रही है तो आप भूल कर भी उसमें हस्तक्षेप न करें। इससे उसे महत्त्वहीन महसूस होगा तथा वह अपमानित महसूस करेगी। आपको इस विषय में कुछ एकांत में उसे सुझाव दें। अक्सर देखा गया है कि पत्नी ही पति की सेवा करती है घर संभालती है किन्तु कभी-कभार आप भी सेवा करें जिससे माहौल में हल्कापन बना रहे जैसे कड़कती ठंड में सुबह की चाय आप बना दें या फिर गर्मियों में कुछ ठंडा शेक आदि बनाकर दें। कभी कभार रविवार का हल्का-फुल्का नाश्ता आप भी तैयार कर दीजिए। यकीन जानिए माहौल में सरसता आ जाएगी। कभी आप किसी बात में गलत हैं या फिर आपसे कुछ गलती हो गयी है किन्तु श्रीमती जी ने इस विषय में कोई आक्षेप नहीं किया तो आपको चाहिए कि आप स्वयं सहर्ष अपनी गलती स्वीकार करें। आपको चाहिए कि आप अपनी पत्नी की रूचि जानें और जब कभी आपको लगे कि वह नाराज हैं तो उनकी रूचि के अनुसार कार्य कर डालिए। हां एक बात और उनकी रूचि के साथ-साथ सैर-सपाटा सिनेमा पिकनिक शॉपिंग कहीं बाहर खाना आदि भी कर लें तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी

Share this story