चुनाव आयोग ने पूछा क्यों ना आपके कारवाई कर दी जाए

चुनाव आयोग ने पूछा क्यों ना आपके कारवाई कर दी जाए
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में "न केन्द्र में सरकार न प्रदेश"फिर भी कांग्रेस विधायक के रूतबे में कोई कमी नहीं है।जिसके चलते चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए आचार संहिता के दौरान सड़क सुधार कार्य के शिलान्यास कर दिया।जिसमें मुख्यमंत्री के साथ विधायक का नाम भी शिलापट में दर्ज हैं।ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।किदवई नगर विधान सभा से विधायक अजय कपूर पर अभी तक अक्सर आरोप लगते रहें है कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों पर अपना श्रेय लेते हैं।लेकिन इस बार श्रेय लेने की जो उन्होंने जुर्रत की है उससे वह चुनाव आयोग के निशाने पर आ गये।बताते चलें कि प्रदेश में चार जनवरी को चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई।इसके बावजूद विधायक ने पांच जनवरी को सुबह 10 बजे किदवई नगर दुर्गा मंदिर से सेंट थॉमस होते हुए यशोदानगर बाईपास तक पीडब्ल्यूडी के सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास कर दिया।विधायक के साथ कांग्रेस पार्षद स्नेह मोहन त्रिपाठी भी थे।आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोटिस जारी करते हुए यह भी कहा कि अगर उचित जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई जरूर होगी।नोडल अधिकारी व एडीएम संजय चौहान ने बताया कि कारण बताओ नोटिस दी गई है जवाब सही न मिलने पर कार्यवायी होना तय है। 

Share this story